24 साल की लड़की के साथ होटल गया गाजियाबाद का व्यापारी, सुबह मिली लाश, कुछ गोलियां और वोदका
Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शनिवार को एक लॉज में व्यापारी की शव मिला…
ADVERTISEMENT
Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शनिवार को एक लॉज में व्यापारी की शव मिला है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाले व्यापारी के साथ लॉज में एक महिला रुकने आई थी. सुबह व्यापारी का शव बरामद हुआ है. बता दें कि यह घटना दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव इलाके की है.
लड़की के साथ होटल गया गाजियाबाद का व्यापारी
बता दें कि शनिवार सुबह जब लॉज का सफाई कर्मी कमरे के पास पहुंचा तो वह अंदर क नजारा देखकर हैरान रह गया. सफाइकर्मी ने बताया कि सुबह उसने व्यापारी के कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला. जवाब ना मिलने के बाद सफाइकर्मी ने जब कमरे के पास जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ मिला. कमरे के अंदर देखने के बाद उसके होश उड़ गए. कमरे में व्यापारी अचेत अवस्था में पड़ा मिला.
सुबह मिली लाश, कुछ गोलियां और वोदका
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले 54 साल के दीपक सेठी के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से कुछ गोलियाँ, हाथ से लिखा एक नोट और थोड़ी मात्रा के साथ वोडका की एक बोतल मिली भी बरामद हुई है. लॉज के विजिटर रजिस्टर की जांच में पुलिस ने बताया कि व्यापारी एक की लड़की के साथ लॉज में आया था. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाने पर पता चला कि दोनों 30 मार्च की रात 9 बजे के करीब लॉज में आए थे, वहीं लड़की आधी रात को लॉज से चली गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें – ‘क्या आप मेरे साथ रोमांस करेंगे’, आगरा की लड़की ने वीडियो कॉल कर युवक से ठगे डेढ़ लाख
ADVERTISEMENT