बुलंदशहर: तीन नकाबपोश लुटेरों ने असलहे के दम पर बैंक से 18 लाख रुपये लूटे

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बुलंदशहर जिले के स्याना थाना इलाके में शनिवार की शाम तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक निजी बैंक के कर्मचारियों को असलहे की नोक पर आतंकित कर 18 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए. हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है.

बुलंदशहर के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम पौने पांच बजे के करीब तीन युवक स्याना में बस अड्डे के पास उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे, उनका चेहरा ढका हुआ था.

एसएसपी ने बताया कि तीनों ने बैंक कर्मियों को असलहा दिखाकर भयभीत किया और बैंक में रखे बक्से में से अठारह लाख रुपये झोले में भरकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए आधा दर्जन से ज्यादा टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बुलंदशहर: ATM काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, बोला- नौकरी नहीं है, इसलिए ये करता हूं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT