यूपी: दहेज का केस दर्ज करने के 14 घंटे के भीतर हुई महिला की हत्या, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर शीलकुंज कॉलोनी में जिस अज्ञात महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर शीलकुंज कॉलोनी में जिस अज्ञात महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसकी पहचान हो गई है. मृतका की पहचान सुरेंद्र नगर निवासी प्रिया शर्मा के रूप में हुई है. प्रिया शर्मा अपने माता-पिता के साथ सुरेंद्र नगर में रहती थी और वह बिजनौर के एक डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता थी.
बता दें कि प्रिया शर्मा की घर से कॉलेज जाते समय शील कुंज कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय काफी शिनाख्त कराने के बाद भी उनकी पहचान नहीं हो पाई थी, जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और उनकी पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए थे.
मृतिका के परिजनों ने क्या बताया?
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतिका के परिजनों ने बताया कि प्रिया शर्मा की 3 साल पहले मुरादाबाद के पटावली निवासी कमल शर्मा से शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच में दहेज को लेकर विवाद चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि इस साल जनवरी में प्रिया को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था और तभी से वह बिजनौर में रह रही थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मृतिका की मां रुकमणी शर्मा ने बताया की प्रिया के ससुराल वालों ने बेटे के बारे में गलत जानकारी देकर शादी की थी. उन्होंने कमल (प्रिया का पति) को एक बड़ी कंपनी में प्रबंधक बताकर शादी कराई थी लेकिन वह कुछ भी नहीं करता था और प्रिया के सारे पैसे उड़ा देता था. पिछले काफी समय से वह प्रिया पर हमारा मकान बेचकर पैसे की डिमांड कर रहा था.
पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट में बताया गया है, “कमल शर्मा अपने एक साथी के साथ प्रिया पर पहले भी तीन बार हमला कर चुका है. 10 दिन पहले कमल ने प्रिया को घेर लिया था, जिसके बाद उसने एक घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसकी भी शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.”
मृतका के परिजनों का आरोप है, “प्रिया ने 28 अक्टूबर की शाम को 7:30 बजे अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. इसी के 14 घंटे बाद उसकी कॉलेज जाते समय हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रिया के पति कमल शर्मा और उसके साथी के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल कमल शर्मा का परिवार मुरादाबाद में घर में ताला लगाकर फरार हो गया है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है.
बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, जानिए क्या है वजह?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT