भदोही: पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने की ‘आत्महत्या’, केस दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भदोही जिले में सुरयावा थाना इलाके के विजयीपुर गांव में पत्नी के कथित अवैध संबंधों के शक में पति की ओर से आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सुरयावा के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि विजयीपुर निवासी श्याम लाल गुप्ता (28) की पत्नी छह माह से मायके गई है और श्याम लाल उससे फोन पर बात करता रहता था. इधर इस बीच उसने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था. बीती रात शराब के नशे में श्याम लाल ने पत्नी को फोन लगाया जो काफी देर तक व्यस्त मिला और बाद में उसने जब पत्नी से इसका कारण पूछा तो उसकी पत्नी ने मुंबई में अपने पिता से बात करने की बात कही.

पांडेय ने बताया कि श्याम लाल ने अपने ससुर से इस संबंध में जानकारी ली तो उसके ससुर ने बेटी से बात करने की बात को नकार दिया. इसके बाद आधी रात को श्याम लाल और उसकी पत्नी के बीच फोन पर खूब विवाद हुआ.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया श्याम लाल का कमरा अंदर से बंद होने और काफी देर तक नहीं खुलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो श्याम लाल फांसी से लटका मिला. पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT