‘भदोही की छात्रा का अपहरण कर रेप’, आरोपी गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भदोही के औराई इलाके से नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर रूप से रेप करने के आरोप में पुलिस ने वाराणसी के एक युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है.

थाना प्रभारी (एसएचओ) अजय कुमार सेठ ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी का जिले की सीमा से सटे मिर्जामुराद थाना (जिला वाराणसी) निवासी 24 वर्षीय युवक रविंद्र कुमार ने 24 जनवरी को अपहरण कर लिया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ कई बार रेप किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता ने 24 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

सेठ ने बताया कि मंगलवार को आरोपी जब कटका पड़ाव से बस पकड़ने आया था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके बताए स्थान से किशोरी को भी बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अपहरण, बलात्कार की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है. सेठ के मुताबिक, अपहरणकर्ता और बलात्कार के आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बलिया: ‘शादी का झांसा देकर किशोरी से रेप’, आरोपी गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT