मासूम रिद्धिमा की जान लेते हुए हत्यारे के हाथ नहीं कांपे? सिर्फ इस बात पर छीन ली जिंदगी
बरेली में 12 साल की बच्ची रिद्धिमा का शव फंदे से लटका हुआ मिला. शव घर पर ही लटका था. मगर इस मामले ने म़तका की मां ने जो आरोप लगाया है, वह पुलिस को भी हैरान कर रहा है.
ADVERTISEMENT
Bareilly News: क्या कोई रंजिश ऐसी भी हो सकती है, जिसके चलते कोई 12 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दे? बरेली की रिद्धिमा की उम्र 12 साल थी. अभी तो उसकी जिंदगी शुरू ही हुई थी. मगर रिद्धिमा की जिंदगी उससे छीन ली गई. रिद्धिमा का शव घर पर ही फंदे से लटका मिला. किसी ने मासूम रिद्धिमा को ऐसी दर्दनाक मौत दे डाली, जिसे देख परिवार में कोहराम मच गया. रिद्धिमा की मां की पलभर में दुनिया ही उजड़ गई.
दरअसल बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में गोटिया गांव में रिद्धिमा अपने माता-पिता के साथ रहा करती थी. बच्ची की चहक और हंसी से घर भी गुलजार रहता था. मगर किसी को क्या पता था कि मासूम को कोई इस तरह से मार डालेगा. दरअसल जैसे ही मां ने बेटी के शव को फंदे से लटकते हुए देखा, उसकी चीख निकल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि रिद्धिमा की हत्या हुई है.
बड़े भाई के ससुराल वालों ने मार डाला?
रिद्धिमा की मां ने हत्या का आरोप बड़े बेटे के ससुरालवालों पर लगाया है. दरअसल रिद्धिमा के बड़े भाई पवन ने गांव में ही प्रेम विवाह किया था. मगर परिजन इस शादी से खुश नहीं थे. ऐसे में रिद्धिमा की मां ने बड़े बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था. मां ने सारी संपत्ति अपनी बेटी रिद्धिमा के नाम कर दी. मां ने उसे ही अपना वारिस बना दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रिद्धिमा की मां का आरोप है कि बड़े बेटे के ससुराल वालों ने इसी को लेकर उनकी बच्ची रिद्धिमा की हत्या कर डाली. रिद्धिमा की मां का कहना है कि ससुराल वाले लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे और आज बच्ची की हत्या कर डाली.
पुलिस ने किया केस दर्ज
बता दें कि रिद्धिमा की मौत के गांव वालों में गुस्सा है. छोटी मासूम बच्ची की हत्या से कोहराम मच गया है. पुलिस ने भी इस मामले में रिद्धिमा के बड़े भाई के ससुर गंगा देव सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बच्ची के शव को लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की नजर अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया, “थाना हाफिजगंज के ग्राम गोटिया में एक बच्ची का शव उसी के घर में लटका हुआ मिला. इस सूचना पर तत्काल पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतका के मां कमलेश की तहरीर पर फौरन केस दर्ज किया गया है. मृतका की मां ने बड़े बेटे के ससुर गंगा देव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि मृतका के बड़े भाई और अपनी पुत्री से प्रेम प्रसंग बनाकर इन्होंने दोनों की जबरन शादी कराई. इस पर गुस्सा होकर मृतका के माता-पिता ने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर लिया, जिसकी वजह से ससुराल वाले मृतका से रंजिश मानने लगे थे. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT