बरेली: दशहरा पर शस्त्रों की पूजा के बाद जमकर हुई हर्ष फायरिंग, थर्रा उठा इलाका, केस दर्ज
Bareilly News: विजयदशमी के दिन शस्त्रों की पूजा के बाद हर्ष फायरिंग करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया. बता दें कि यह मामला उत्तर…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: विजयदशमी के दिन शस्त्रों की पूजा के बाद हर्ष फायरिंग करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया. बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सामने आया है, जहां हरि मंदिर में शस्त्र पूजन के दौरान कुछ लोगों ने जमकर राइफल से धाएं-धाएं करते हुए गोलियां बरसाईं. इस पूरे मामले में जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बरेली एसपी (सिटी) रोहित भाटी ने थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत कराने के आदेश जारी कर दिए.
ये है मामला
बताया जा रहा है कि बरेली के मॉडल टाउन एरिया में मौजूद हरि मंदिर में पंजाबी महासभा की ओर से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोग अपनी-अपनी पिस्तौल, रिवॉल्वर और राइफल लेकर शस्त्र पूजन के लिए मंदिर पहुंचे. इस पूजन में बतौर मुख्य अतिथि महापौर उमेश गौतम समेत कई बीजेपी के नेता शामिल भी हुए. पूजन समाप्त हो जाने के बाद कुछ लोगों ने अपने शस्त्र निकालकर मंदिर के प्रांगण से ही हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
कुछ ही देर में फायरिंग की गूंज से इलाका थर्रा उठा. बता दें कि किसी ने इस पूरे घटना क्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया शेयर कर, जो अब वायरल हो गई है.
पुलिस ने ये बताया-
एसपी (सिटी) रोहित भाटी ने बताया, “देखिए इस तरह के दो वीडियो वायरल हुए थे. जिनमें अलग अलग व्यक्ति दिख रहे हैं. इन लोगों के हाथ में शस्त्र हैं और ये हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जो भी व्यक्ति इस वीडियो में दिख रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘चाय चस्का विद बन मस्का’, बरेली की महबिश ने चाय की दुकान से यूं बदल ली अपनी जिंदगी
ADVERTISEMENT