नौकरी नहीं मिली तो 2 भाइयों ने घर में खोली स्मैक बनाने की फैक्ट्री, मुंबई तक करते थे सप्लाई

कृष्ण गोपाल यादव

ADVERTISEMENT

Bareilly
Bareilly
social share
google news

Bareilly News: यूपी के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो सगे भाइयों की जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने स्मैक बनाने की फैक्ट्री ही खड़ी कर दी. दोनों भाई मिलकर स्मैक बनाने लगे और उसको दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और मुंबई तक सप्लाई करने लगे. दोनों भाई हर साल करोड़ों का कारोबार कर रहे थे और जमकर रुपये कमा रहे थे. मगर अब पुलिस ने इस स्मैक फैक्ट्री का खुलासा कर, दोनों को अरेस्ट कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल बरेली के फतेहगंज पश्चिमी से ये मामला सामने आया है. यहां एक घर में ही स्मैक बनाने वाली फैक्ट्री चल रही थी. सूचना मिलने के बाद बरेली पुलिस ने दबिश देकर दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच करोड़ की स्मैक, पावर और कट पाउडर भी बरामद किया गया है. 

क्या-क्या बरामद हुआ 

मिली जानकारी के मुताबिक, मौके से पुलिस को जो-जो मिला है, उसे देख पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. मौके से पुलिस को चार किलो 82 ग्राम स्मैक, एक किलो 800 ग्राम पावर पाउडर और 12 किलो 200 ग्राम कट पाउडर मिला है. पुलिस ने नदीम उर्फ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को अरेस्ट कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूछताछ में आरोपी नदीम ने बताया,  हम अपने घर में स्मैक बनाते थे. कच्चा माल और अफीम पाउडर को झारखंड से मंगवाते थे. पावर पाउडर और कट पाउडर का इस्तेमाल करके माल तैयार करते थे. इसके बाद इसकी पुड़िया बनाकर और पिन्नी में रखकर इसे रामपुर, काशीपुर, उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब में भेजते थे.  

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया, ‘यह कई राज्यों में स्मैक की स्प्लाई करते थे. घर में इसे बनाने के कई पदार्थ भी मिले हैं. तस्कर यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई प्रदेशों में स्मैक सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया कि कच्चा माल झारखंड से मंगवाते थे. फिलहाल बरेली पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT