बांदा: युवक ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म? वीडियो वायरल करने की धमकी दी, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा (Banda News) में एक नाबालिग को अगवाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है गांव का एक युवक अपने 2 साथियों के साथ नाबालिग को बहलाकर कहीं ले गया और उसके साथ रेप किया. साथ ही अश्लील फोटो वीडियो भी बनाया. पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी वीडियो वायरल करने के धमकी दे रहा है. शादी न होने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देता है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस समझौते का दबाव बना रही है. पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मामला बिसंडा थाना के एक गांव का है. जहां की रहने वाली नाबालिग ने बताया कि उसको गांव की एक दुकान में काम करने वाला व्यक्ति जबरन ले गया और उसके साथ गलत काम किया. जब स्टेशन ले गया तब पता चला कि कहीं बाहर ले जा रहा है. पूछने पर आरोपी ने कहा- चुपचाप बैठो बताएंगे कहां ले जा रहे हैं?

पीड़िता ने कहा- ‘मेरे साथ रामबिलास ने बहुत गलत किया है, मेरी बहुत गंदी फ़ोटो और वीडियो भी बनाया है. वो बोल रहा है कि शिकायत करोगी तो फेसबुक में डाल देंगे, वायरल कर देंगे जिससे तुम्हारी शादी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं लड़की की मां ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार किया है. आरोपी आये दिन धमकी गालियां देता है. जान से मारने की धमकी देता है. थाना गए तो दरोगा ने कहा कि राजी हो जाओ और पैसे ले लो.

वहीं एसएचओ केके पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें जानकारी की गई तो लड़की और लड़का एक दूसरे को जानते हैं. लड़का गांव में ही एक टेंट की दुकान पर काम करता है. दोनों के बीच शादी की चर्चाएं हुईं जिसमें लड़की पक्ष ने मना कर दिया. लड़के की शादी कहीं और हो गयी जिससे लड़की पक्ष ऐसा आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र में एक लड़की को ट्रेन से अपहरण करके ले जाने की घटना प्रकाश में आई है. जिसमें उनके परिजनों द्वारा ट्रेन से लड़की को उतार कर वापस लाया गया है. परिजनों की शिकायत पर उक्त लड़की के अपहरण का केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. कोर्ट में 164 के बयान में लड़की जो भी बयान देगी उसी के अनुसार आगे कार्रवाई होगी.

ADVERTISEMENT

बांदा: नशे की हालत में युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, चार को लगी गोली, दो की मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT