बांदा: शादी का झांसा देकर दलित युवती से रेप, आरोपी ने दी ये धमकी, एसपी के आदेश पर FIR दर्ज
Banda news: यूपी के बांदा में शादी का झांसा देकर एक दलित युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने…
ADVERTISEMENT
Banda news: यूपी के बांदा में शादी का झांसा देकर एक दलित युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले 2 सालों से रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसपी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अभिनन्दन ने तत्काल केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
मामला मरका थाना के एक गांव का है. जहां की रहने वाली युवती का आरोप है कि गांव का एक युवक उसके साथ पिछले 2 सालों से शादी का झांसा देकर रेप कर रहा था. जब शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और अब मारपीट के साथ धमकी दी. एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मरका थाना क्षेत्र से एक युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर युवक के खिलाफ दलित उत्पीड़न और बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज करके आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: आंगनबाड़ी में पढ़ने गया मासूम अचानक हुआ लापता, फिर परिजनों को तालाब में मिला शव
ADVERTISEMENT