बांदा: पति के दूसरी महिला से संबंध? पत्नी ने आपत्ति जताई तो मिली ये धमकी, मामला दर्ज
यूपी के बांदा में एक महिला ने इंजीनियर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पत्नी का आरोप है कि पति का दूसरी महिला से…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में एक महिला ने इंजीनियर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पत्नी का आरोप है कि पति का दूसरी महिला से संबंध है. जिसके चलते वो उसे प्रताड़ित करता है, जान से मारने की धमकी देता है. महिला घर में ताला डालकर कहीं गयी तो पति ने अपना ताला लगा दिया और घर के अंदर जाने पर केस दर्ज कराने की धमकी भी दी. जिससे परेशान महिला ने मौके पर पुलिस बुला ली. थाना पहुंच अपने पति के खिलाफ छेड़छाड़ सहित गंभीर धाराओ में केस दर्ज कराया है. पुलिस रविवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला अतर्रा थाना के एक मुहल्ले का है. जहां की रहने वाली एक महिला ने पति से परेशान होकर केस दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 7 अक्टूबर को वह घर मे ताला बंद कर अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र लेने गयी थी. वापस लौटने पर घर मे देखा तो दूसरा ताला लगा था. उसने अपने पति को फोन मिलाया. जिसपर पति ने फोन से गालियां देना शुरू कर दीं. घर के अंदर घुसने पर पूरे परिवार सहित डकैती का केस दर्ज करवाने की धमकी दी.
जिसपर महिला ने पुलिस बुला ली और मौजूद स्टाफ ने भी फोन किया तो इंजीनियर ने उनसे भी बदतमीजी कर दी. महिला ने यह भी बताया कि उसके पति के डेढ़ साल से एक लड़की से सम्बन्ध हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि अतर्रा क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 7 अक्टूबर को महिला किसी काम से बाहर गयी थी. उसी दौरान उनके पति ने उनके घर मे ताला लगा दिया और चला गया. जब महिला लौटकर आई तो उन्होंने अपने पति से फोन पर बात की. जिसपर पति ने काफी अभद्रता की. विगत डेढ़ वर्षो से पति इस महिला को प्रताड़ित कर रहा है. इनकी सूचना पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT