बांदा: पिता ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर भट्ठे वाले को बेच दिया! लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
यूपी के बांदा में 48 घंटे के भीतर रिश्तों को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक शराबी पिता ने…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में 48 घंटे के भीतर रिश्तों को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक शराबी पिता ने नशे की हालत में बेटी के साथ बलात्कार किया. उसके बाद उसे एक भठ्ठे के मुनीम को 60 हजार में बेच दिया. मुनीम नाबालिग को पत्नी बनाकर रखता था. लड़की के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है. यह भी आरोप है कि शराबी पिता ने बेटी के साथ अपने बेटे को भी कहीं बेच दिया था. पत्नी को जानकारी के बावजूद डर के कारण उसने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक लड़की मध्यप्रदेश के छतरपुर के एक इलाके की रहने वाली है. उसके माता-पिता बांदा के अतर्रा चुंगी चौकी इलाके में रहते हैं. नाबालिग लड़की का आरोप है कि 2 साल पहले वो अपने माता-पिता के साथ घाटमपुर में एक ईंट भट्ठे में काम करने गयी थी.
वहां रात में पिता ने शराब के नशे में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. उसने यह बात अपनी मां को बताया, लेकिन डर के कारण उसने चुप रहने को कह दिया. पिता शराबी है. उसने उसी भट्ठे में काम कर रहे एक मुनीम को 60 हजार रुपये में 16 वर्षीय बेटी को बेच दिया. पिछले 2 सालों से वह उसकी पत्नी बनकर रह रही है. मुनीम ने उसे किसी से बात नहीं करने दिया. साथ ही कड़ी निगरानी में लड़की को रखा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लड़की ने यह भी बताया कि पिता ने उसके छोटे भाई को किसी को बेच दिया था. 2 दिन पहले लड़की ने अपने मामा का नम्बर खोज फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. मामा ने वहां पहुंचकर लड़की को वापस बांदा लाकर पूरी बात पूछी. शहर कोतवाली इलाके में इस मामले में बातचीत भी हुई, लेकिन पिता की घिनौनी करतूत के कारण लड़की उसे सजा दिलाने के लिए अड़ी रही.
उसने खुद पुलिस को बुलाकर पूरी बात बताई. लड़की ने बताया कि मुनीम जो उसे घाटमपुर में पत्नी बनाकर रखता था वो इन दिनों कहीं और रख रहा था. वो जबरन मांग में सिंदूर भरने का दबाव बनाता था जिससे किसी को ये न महसूस हो कि मैं इसकी पत्नी नहीं. उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके 3 बच्चे है.
डीएसपी बांदा अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि 25 सितम्बर को थाना कोतवाली नगर में एक प्रकरण संज्ञान में आया कि 2 बच्ची और एक बच्चे ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि उन्हें घटमपुर में 2 वर्ष पूर्व बेच दिया था, जो अब वापस आये हैं. आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
बांदा में रिश्ता शर्मसार! नशे के हालत में पिता ने सोते समय किया बेटी से रेप? केस दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT