बांदा: इलाज के लिए 7 दिन के बच्चे को लेकर घर से निकला पिता, फिर बीच रास्ते में कर दिया दफन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने मां को बिना बताए अपने ही 7 दिन के बेटे के ‘शव’ को दफन कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चे को बुखार था, जिसपर उसे इलाज के लिए ले जा रहा था और रास्ते मे उसका शरीर ठंडा पड़ गया, जिसके बाद घर का माहौल न खराब हो तो उसने बच्चे के शव को रास्ते मे ही दफन कर दिया.

सूचना पर पुलिस ने नवजात के शव को बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

मामला नरैनी थाना क्षेत्र के सराय जदीद गांव का है, जहां की रहने वाली मैना का 7 दिन पहले जन्मा बच्चा बीमार था. पुलिस के मुताबिक, बच्चे को इलाज के लिए पिता जलालुद्दीन ले गया था, लेकिन रास्ते में अचानक बच्चे का शरीर ठंडा पड़ गया और उसने बच्चे की मौत समझ एक खेत में दफन कर दिया. इधर, पत्नी अपने बच्चे को खोजती रही. लेकिन नहीं मिला.

मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, तब पिता से लोगों ने जानकारी ली, लेकिन वो जवाब नहीं दे पाया. जिससे लोगों को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस से पूछताछ में पिता ने बच्चे को खेतों के पास नाले में फेंकना बताया. फिर उसके बाद पिता के बताए जगह से पुलिस ने 7 दिन के बच्चे के शव को बरामद किया है. पुलिस उस बच्चे को लेकर लोकल अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मां के मुताबिक, उसने पति से बीमार बच्चे के इलाज के लिए रात को कहा था क्योंकि उसे बुखार था, लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं ले गया और सुबह देखा तो बच्चा गायब था. गांव वालों के मुताबिक, पति मानसिक विक्षिप्त भी है. उसके 2 लड़के और एक लड़की हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इधर, पति ने पुलिस को बताया कि सुबह बच्चे को बुखार था और अस्पताल ले जाते समय उसका शरीर ठंडा पड़ गया था, जिससे पति को लगा कि बच्चे की मौत हो गई. घर मे रोने पीटने को लेकर बवाल मचने को देखकर उसने बच्चे को दफन कर दिया.

मामले को लेकर एएसपी बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, “मुस्लिम दम्पति के 7 दिन के एक बच्चे को बुखार हुआ था, जिसे इलाज के लिए पिता द्वारा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी. बच्चे को पिता द्वारा दफन कर दिया गया था. आज जानकारी हुई कि बच्चे को गायब कर दिया गया था. लोकल पुलिस द्वारा बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमॉर्टम में अगर कोई आपराधिक बात सामने आती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

बांदा: नाव हादसे में 13 की दर्दनाक मौत, यमुना नदी तक कैंडल मार्च निकाला गया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT