यूपी के बहराइच में बरामद हुआ दुर्लभ ‘सैंडबोआ’ सांप, वजन 5 किलो, कीमत एक करोड़ रुपये

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहराइच जिले की पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को भारत-नेपाल के सीमावर्ती मोतीपुर क्षेत्र से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का दुर्लभ प्रजाति का ‘सैंडबोआ’ सांप बरामद कर एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देश पर वन विभाग के साथ संयुक्त गश्त के दौरान मंगलवार शाम एक वन्यजीव तस्कर नियाज अली को मोतीपुर थानांतर्गत मटिहा मोड़ के पास रोककर उसकी कार की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से एक ‘सैंडबोआ’ सांप बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नियाज को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए वन्यजीव तस्कर और उसके फरार साथी के खिलाफ मोतीपुर थाने में भारतीय दंड विधान और भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बकौल अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

अशोक कुमार ने बताया कि बरामद सैंडबोआ सांप दुर्लभ व संरक्षित श्रेणी का वन्यजीव है. इसका वजन करीब पांच किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर ने इसे तस्करी कर नेपाल ले जाने की बात कुबूल की है.

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच किलो वजन के एक सांप की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी के हरदोई में युवक को कोबरा ने डंसा, जहरीले सांप को डिब्बे में कैद कर पहुंचा अस्पताल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT