बागपत: पेंशन की रकम हड़पने के लिए मासूम की हुई थी हत्या, पांच दिन बाद शव बरामद
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 5 दिन से लापता मासूम शौर्य का शव पुलिस ने मंगलवार को गड्ढे से बरामद किया. शौर्य की हत्या…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 5 दिन से लापता मासूम शौर्य का शव पुलिस ने मंगलवार को गड्ढे से बरामद किया. शौर्य की हत्या का आरोप उसी के चचेरे भाई और उसके कुछ दोस्तों पर हैं, जिन्होंने दादा के पेंशन की रकम हड़पने के लिए पहले तो मासूम शौर्य का अपहरण किया और फिर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर शव गड्ढे में छिपा दिया.
फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दरअसल, कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव से 15 दिसंबर की शाम ट्यूशन से लौटते हुए 7 साल के मासूम शौर्य का अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी. जंगलों में ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से बच्चे की तलाश जारी थी, लेकिन 7 साल के मासूम का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था.
पुलिस ने मासूम का पता बताने वाले को ₹50, 000 रुपये का इनाम देने की घोषणा तक भी कर दी थी. लेकिन उसके बाद भी लगातार पुलिस के हाथ खाली थे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही थी. इसी बीच पुलिस को सीसीटीवी से कुछ सुराग मिले. इसके 5 दिन बाद केस की परतें खुलने शुरू हो गईं.
पुलिस ने शक के आधार पर शौर्य के चचेरे भाई को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि चचेरे भाई ने ट्यूशन से लौटते वक्त शौर्य का अपहरण किया था और फिर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हत्या के पीछे का कारण आरोपी ने बताया कि उसके दादा कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए थे, जिसमें उनको पेंशन की रकम मिली थी. जिसको हड़पने के लिए उसने यह साजिश रची. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन में भी रहा, जिससे किसी को उस पर शक ना हो. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है.
बागपत: इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को बोल दिया I Love You, मचा हंगामा, एसपी ने उठाया ये कदम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT