औरैया: लड़के की छेड़छाड़ और निजी तस्वीर वायरल होने से आहत 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
औरैया जिले में एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. अपने गांव के ही लड़के की छेड़छाड़ और निजी तस्वीर वायरल…
ADVERTISEMENT
औरैया जिले में एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. अपने गांव के ही लड़के की छेड़छाड़ और निजी तस्वीर वायरल होने से आहत 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मामले में लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में तहरीर दी है.पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है. औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र की यह घटना है.
परिजनों का आरोप है कि आरोपी लड़के के द्वारा लड़की की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी. ऐसे में बदनामी के डर से लड़की ने जीवन लीला समाप्त कर ली.
परिजनों का आरोप है कि गांव के लड़के द्वारा लड़की के निजी फोटो वायरल किए गए थे, जिसकी शिकायत उसके परिजनों से की थी. लेकिन उल्टा ही लड़के के घरवालों ने फंसाने की धमकी दे दी थी.
वहीं फोटो वायरल होने पर लड़की ने आत्मग्लानि की वजह से मौत को गले लगा लिया है. वहीं पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. कुदरकोट थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में लड़की के परिजनों द्वारा तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है.आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा से लेकर फिरोजाबाद, अलीगढ़, औरैया, उन्नाव तक, कोहरे से गहराया संकट, टकराईं गाड़ियां
ADVERTISEMENT