अमरोहा: काले तेल के बोतल से खुला हत्या का राज, पकड़े गए भाई ने बताई ये कहानी

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के अमरोहा में 2 दिन पहले आम के बाग में मिली लाश की हत्या का खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक काले तेल की बोतल बरामद की गई है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि 18 अगस्त को सुभाष का शव बाग में मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

जानिए पूरा मामला

थाना हसनपुर पुलिस योगेश, चमन,कपिल और मनोज को मामले में गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी अमरोहा के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार योगेश अपने हिस्से की जमीन बेचने को कहता था, तो मृतक सुभाष और उसके पिता उसे जमीन बेचने नहीं देते थे. जिसकी वजह से आए दिन चारों भाइयों और पिता में कहासुनी होती रहती थी.घटना के दो दिन पहले भी सुभाष और योगेश में कहासुनी हुई थी. उस समय उसके साथ उसके रिश्तेदार भी मौजूद थे.

ये है काले तेल का राज

सभी ने उसी दिन सुभाष की हत्या करने की ठान ली. जिसके बाद सुभाष को पहले जमकर शराब पिलाई गई और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद लाश को बाग में फेंक कर उसकी पहचान छिपाने के लिए उस पर काला तेल डाल दिया. जब मृतक सुभाष का पिता और उसके परिजन सुभाष को ढूंढते-ढूंढते बाग में पहुंचे तो उन्होंने मृतक को पहचान लिया और उसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने छानबीन की और आरोपियों से पूछताछ की तो हत्या में शामिल दो और व्यक्तियों के नाम सामने आए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर पुलिस ने वो काले तेल का वो बोतल भी बरामद कर लिया जिसका इस्तेमाल मृतक की पहचान को छुपाने के लिए किया गया था.

गाजियाबाद : युवती की हत्या के बाद मां फरार, आरोप- बेटी की इस आदत से परेशान थी वो

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT