दिल्ली के बड़े गैंगस्टर ने कराया मर्डर, भाई की वजह से गंवाई जान! नोएडा में एयर इंडिया क्रू मेंबर के हत्याकांड में बड़ा खुलासा

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Noida
Noida
social share
google news

Noida News : नोएडा के पॉश मार्केट सेक्टर 104 में दिनदहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई है.

फिल्मी स्टाइल में हुई थी हत्या

दरअसल, शुक्रवार को नोएडा के सबसे पॉश मार्केट में से एक सेक्टर 104 मार्केट में एयर इंडिया के क्रू स्टाफ 32 वर्षीय सूरजमान की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने देर रात दबिश के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों लोग इस पूरे हत्याकांड के साजिश में शामिल थे. हालांकि पुलिस के हाथ अब भी हत्या करने वाले शूटरो तक नहीं पहुंच पाए हैं. पुलिस के मुताबिक यह हत्या गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई की वजह से हुई है.

दिल्ली के बड़े गैंगस्टर ने कराया मर्डर

नोएडा पुलिस के मुताबिक मृतक सूरजमान का भाई प्रवेशमान कुख्यात बदमाश है. जिसके ऊपर हत्या और लूट जैसे कई मुकदमे दर्ज है. फिलहाल प्रवेश मान दिल्ली के मंडावली जेल में बंद है. ये दिल्ली के नरेला क्षेत्र में स्थित खेड़ा खुर्द गांव के रहने वाले हैं. वहीं उनके घर के 50 मीटर दूर रहने वाले गांव के ही कपिल मान से पुरानी रंजिश चली आ रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लंबे समय से चली आ रही है रंजिश

पुलिस के मुताबिक दोनों प्रतिद्वंदी बदमाश प्रवेशमान और कपिलमान एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों का परिवारों के बीच एक 100 गज के जमीन को लेकर पिछले 15 सालों से पारिवारिक रंजिश चली आ रही है. दरअसल, गांव के 100 गज के जमीन में चार दिवारी करने को लेकर 2010 में दोनों परिवार के बीच झगड़ा हो गया था. जिसमें कपिल मान के परिवार के द्वारा परवेश मान के दादा को तप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद ये लड़ाई पांच लोगो के कत्ल तक आ पहुंची,पहले कपिल मान प्रवेश मान के चचेरे भाई अनिल मान की 2019 में हत्या कर दिया था. प्रवेशमान के चाचा वीरेंद्र मान की भी हत्या 2019 में हो गई थी.

भाई से लिया अपना बदला

वहीं प्रवेशमान के एक दोस्त मनीष मान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें 19-20 गोलियां लगी थी लेकिन वह बच गया, जवाब में प्रवेशमान गैंग द्वारा 2022 में कपिल मान के पिता की हत्या कर दी गई. वहीं 2017 में कपिल के चाचा सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की भी हत्या कर दी गई थी. पिता और चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए कपिलमान के गैंग के द्वारा ही शुक्रवार को प्रवेशमान के भाई सूरजमान की नोएडा में दर्दनाक तरीके से हत्या की गई. मामले में पुलिस ने मां गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों इस हत्या के साजिश में शामिल थे.

ADVERTISEMENT

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

मामले में कपिलमान के भाई धीरज मान को और उसके दोस्त अरुण मान उर्फ मन्नू को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में कपिल मान के भाई धीरज ने पुलिस को बताया है कि प्रवेश मान की पैरवी के लिए उसका भाई सूरजमान उसे आर्थिक मदद करता था. उसने कई बार कपिल मान का उपहास भी उड़ाया था. इसी वजह से कपिल मान की पेशी के दौरान उसके गैंग के लोगों ने उसके मिलक साथ सूरज मान की हत्या का मंसूबा बनाया. शुक्रवार को हत्याकांड को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा तो कर दिया है. लेकिन हत्या करने वाले हमलवार और प्रवेशमान गैंग के शूटर बदमाश अभी भी फरार है. पुलिस का दावा है कि उनकी पहचान भी की जा चुकी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT