आगरा: सीटी स्कैन के दौरान तीन साल के बच्चे की मौत, मामला दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगरा शहर के एक डायग्रोस्टिक सेंटर में सिटी स्कैन के दौरान तीन साल के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने सेंटर के डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

थाना नाई की मंडी के पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह ने शनिवार को बताया कि धनौली मुल्ला की प्याऊ निवासी विनोद और उसकी पत्नी वंदना मूक बघिर हैं. उनका तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांश आम बच्चे की तरह बोल और सुन सकता था. गुरुवार दोपहर खेलते समय बच्चा छत से गिर गया और उसे हल्की चोटें आईं. उन्होंने बताया कि विनोद अपने बेटे को एसआर अस्पताल ले कर आया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी जांच के बाद उसे सिटी स्कैन के लिए अग्रवाल डायग्रोस्टिक सेंटर भेज दिया.

शिकायत के अनुसार, डायग्रोस्टिक सेंटर पर डॉक्टर नितिन अग्रवाल ने बच्चे को सीटी स्कैन करने से पहले एक इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी सेहत बिगड़ने लगी. यह देखकर सेंटर ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने को कहा.

पुलिस ने बताया कि परिजन जब बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया. यह जानकारी मिलने के बाद परिजन जब डायग्रोस्टिक सेंटर पहुंचे तो वहां ताला बंद देखा. इससे नाराज होकर उन्होंने हंगामा किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर एसपी सिटी विकास कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की मौत हुई है.

पुलिस निरीक्षक सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे के चाचा योगेश की तहरीर पर डायग्रोस्टिक सेंटर के डॉ. नितिन अग्रवाल और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

पंक्चर बनाकर 6 लोगों का परिवार चलाती है, BA भी कर रही बिटिया, अब बनेगी ‘आगरा का गौरव’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT