आगरा: पति ने करवाचौथ के दिन बीमारी का बहाना कर पत्नी को बुलाकर पीटा, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में करवा चौथ के दिन एक पति की बेरहमी सामने आई है. आरोप है कि पति ने बीमारी का…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में करवा चौथ के दिन एक पति की बेरहमी सामने आई है. आरोप है कि पति ने बीमारी का बहाना कर पत्नी को बुलाया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. पति के साथ ससुराल वालों ने भी विवाहिता की पिटाई की है. घायल विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में इलाज कराने पहुंची पीड़िता पूनम ने बताया कि उसकी शादी 7 महीने पहले हुई है. शादी के दूसरे दिन ही सास ने दहेज को लेकर ताने मारना शुरू कर दिए. पति भी ससुरालीजनों का साथ देता था. पूनम का आरोप है कि पति ने प्लानिंग के तहत पहले खुद को जायदाद से बेदखल करवाया और उसके साथ रहने चला आया.
कुछ दिन बाद पति चुपचाप अपने गांव कमालपुरा वापस लौट आया. इसके बाद से पति उससे कभी मिलने नहीं आया. उसने पुलिस में शिकायत कर दी. मामले की काउंसलिंग चल रही है. इधर गुरुवार को करवा चौथ के दिन पति ने खुद के बीमार होने का स्टेटस सोशल मीडिया पर डाला.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पति के बीमार होने की बात सुन भावुक हुई पत्नी
पति के बीमार होने की बात सुनकर पत्नी भावुक हो गई और पति से मिलने के लिए करवाचौथ के दिन चित्रहाट थाना क्षेत्र के गांव कमालपुरा चली आई. पूनम का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे और उसके माता-पिता को मारा-पीटा. गाली-गलौज की. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी चित्राहट का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद: करवाचौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग करा रहे पति को देख पत्नी ने की पिटाई, Video वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT