उमेश पाल हत्याकांड: पैर में गोली मार दबोचा गया अतीक का एक और गुर्गा, 50 हजार का है इनामी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा में पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद का के शूटर अरबाज के रिश्तेदार वहीद अहमद का एनकाउंटर किया, जिसमे उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक इसके ऊपर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और इसके तार अतीक अहमद से जुड़े हैं. वहीद पूर्व में अतीक अहमद के शूटरों के लगातार संपर्क में रहता था और उनकी मदद करता था. पुलिस ने इसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

गुरूवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने वहीद को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वहीद के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था मे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस इसके अलावा अतीक के और गुर्गों की तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में बांदा के SP अभिनंदन बताया कि वहीद के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी. एसपी के मुताबिक इसके खिलाफ कई मामले पूर्व में दर्ज रहे हैं.

पुलिस ने किया एनकाउंटर

पुलिस के मुताबिक वहीद के माफिया अतीक अहमद से तार जुड़े हैं. अतीक अहमद के गैंग के शूटर गुड्डू मुस्लिम के बांदा जेल में बन्द रहने के दौरान उसके संपर्क में रहता था और उसे सपोर्ट देता था. हाल ही में एक व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में इसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. साथ ही पुलिस इसकी तलाश में भी जुटी थी. आज सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में इसके पैर में गोली लगी है. इसके कब्जे से एक तमंचा और 2 खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतीक से है कनेक्शन

आपको बता दें वहीद एक कुख्यात अपराधी है, जो शहर कोतवाली के मर्दन नाका इलाके में रहता है. इसके खिलाफ हत्या, रंगदारी जैसे बड़े मामले दर्ज हैं. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड में शामिल शूटर अरबाज का रिश्तेदार है. पुलिस इसके सभी आपराधिक दस्तावेजों को खंगालने के बाद आज एनकाउंटर की बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ 2005 में शहर कोतवाली में हत्या का मामला, 2005 में शहर कोतवाली में आर्म्स एक्ट व 2023 में शहर कोतवाली में 387 यानी रंगदारी का मामला दर्ज है.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT