शाहजहांपुर: सुहागरात पर चली गई लाइट और दूल्हा हो गया धोखे का शिकार

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के शाहजहांपुर में एक दूल्हे के सारे अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया जब वो धूमधाम से शादी करने के बाद सुहागरात पर चांद सी दुल्हन से मिलने वाला था. दरअसल दुल्हन लुटेरी निकली और मौका पाकर सोने-चांदी के जेवर और नकद लेकर फरार हो गई. दूल्हे के परिवार का आरोप है कि दुल्हन सोने-चांदी के जेवर सहित 11 हजार नकदी मोबाइल व अन्य सामान लेकर फुर्र हो गई. मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को अभी तक कोई तक दूल्हे की तरफ से तहरीर नहीं मिली है.

मामला थाना कटरा क्षेत्र पलिया दरोबस्त गांव के रहने वाले रमेश पाल सिंह के बेटे रिंकू सिंह की शादी कुशीनगर जिले के पटावा थाना क्षेत्र की काजल से तय हुई थी. 27 मई को बारात लेकर सभी लोग वहां गए थे. 28 मई को दुल्हन विदा कराकर गांव से आई.

सुहागरात वाले दिन रात में बिजली कट गई

सुहागरात वाले दिन रात में करीब 11 बजे बिजली चली गई. रिंकू गर्मी अधिक होने के कारण छत पर जाकर लेट गया. दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुल्हन सोने-चांदी के जेवर सहित 11 हजार नकदी मोबाइल व अन्य सामान लेकर फुर्र हो गई. रात करीब 2:00 बजे जब बिजली आई तो रिंकू कमरे में पहुंचा. उस वक्त पत्नी गायब थी और मुख्य दरवाजा भी खुला हुआ था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्नी के नंबर पर कॉल की तो मोबाइल बंद बता रहा था. ससुराल में संपर्क किया वहां भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. दो दिन तक हर संभव कोशिश करने के बाद दुल्हन नहीं लौटी. वहीं दूल्हे के परिवार का कहना है कि कहीं न कहीं ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जेवर सहित दुल्हन के गायब होने की सूचना थाने पर दी है. फिलहाल इस मामले में एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई ने फोन पर बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

बांदा में बैलगाड़ी में पहुंचा दूल्हा और बाराती, नजारा देख आ गई पुराने जमाने की याद

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT