नोएडा: एक ही दिन में बदमाशों ने की थी दर्जनभर मोबाइल लूट? अब पुलिस से हुई मुठभेड़, जानिए

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों से देर रात सेक्टर 58 में पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बदमाश लंबे समय से दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि दिल्ली एनसीआर में इन बदमाशो पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में इन बदमाशों ने मोबाइल लूटा था. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस इन बदमाशों का पीछा कर रही थी. जैसी ही पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तभी इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वहां से भागने लगे.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 7 मोबाइल, एक ऑटो रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है. आरोप है कि इन बदमाशों ने बीते दिन ही करीब एक दर्जन मोबाइलों को लूटा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि बदमाशो के ऊपर दिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस ने दोनों घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और आगे को कार्रवाई की जा रही है.

एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़ हुई है जिसमें दो बदमाश घायल हुए हैं. बदमाश शातिर लुटेरे स्नैचर है. आज इन लोगों ने दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से एक दर्जन मोबाइल लूटे थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन के ऊपर दिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक केस दर्ज है और ये संख्या आगे और भी बढ़ सकती है. इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

एडिशनल (डिसीपी) आशुतोष द्विवेदी ने बताया

ADVERTISEMENT

नोएडा में बन रहा है यूपी का पहला डॉग पार्क, स्विमिंग पूल और शेल्टर की भी है व्यवस्था

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT