बरेली में छात्र की जगह परीक्षा में बैठे एक ‘सॉल्वर’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बरेली में सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में परीक्षार्थियों की जगह प्रश्नपत्र हल कर रहे एक युवक (सॉल्वर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गए.

पुलिस ने तीनों ‘सॉल्वर’ और दो परीक्षार्थियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि जिले के भुता थानाक्षेत्र स्थित खजुरिया संपत स्थित राम बक्स इंटर कॉलेज में सोमवार को हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा थी.

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर बरेली कॉलेज से एलएलबी का छात्र बाबर हाईस्कूल के छात्र नदीम खान की जगह पर परीक्षा दे रहा था जबकि दो अन्य सॉल्वर कमरुल और ताहिर अन्य छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे.

कुमार के मुताबिक, जैसे ही सचल दस्ते ने राम बक्स इंटर कॉलेज के केंद्र पर छापा मारा, तभी संदेह होने पर तीनों सॉल्वर को पकड़ लिया गया. इनमें से बाबर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य चकमा देकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपियों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उन्नाव रेप कांड: उच्च न्यायालय ने सेंगर की जमानत याचिका पर CBI और पीड़िता से मांगा जवाब

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT