‘हेलमेट पहन मुंह छिपाकर दिल्ली भाग रहा था इनामी बदमाश जफर’, मुरादाबाद पुलिस ने यूं पकड़ा

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लाख के इनामी बदमाश जफर अली को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश जफर अली हेलमेट पहन कर दिल्ली भाग रहा था जहां पुलिस ने उसे दिल्ली रोड पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जफर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

बता दें कि इस इनामी खनन माफिया की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब आज मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. इस खनन माफिया के ऊपर 1 लाख का इनाम था.

आपको बता दें कि यह वहीं जफर अली है जिसको लेकर 2 दिन पहले यूपी पुलिस को उत्तराखंड पुलिस के आरोपों का सामना करना पड़ा था. 2 दिन पूर्व यूपी पुलिस इसी जफर को पकड़ने के लिए उत्तराखंड तक चली गई थी जहां उसपर हमला हो गया था. इस हमले में यूपी पुलिस के 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसे आया पकड़ में

बताया जा रहा है कि उत्तरखंड में हुई मुठभेड़ के आरोपी इनामी खनन माफिया जफर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. सूचना के आधार पर पाकबड़ा पुलिस ने पाकबड़ा-अगवानपुर बाइपास पर घेराबंदी की थी और इसी दौरान जफर हेलमेट पहनकर मुंह छिपाकर वहां से भाग रहा था. तभी पुलिस की आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई. जहां फायरिंग के दौरान आरोपी जफर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

ADVERTISEMENT

“अभी पाकबड़ा क्षेत्र में एक अपराधी से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. पकड़ा गया आरोपी जफर है जिसपर 1 लाख का इनाम था. आरोपी का प्राथमिक उपचार चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद ही इससे पूछताछ की जाएगी. आपको जानकारी है कि हम पिछले 24 घंटे से लगातार चेंकिग कर रहे थे. उसी दौरान इसकी सूचना मिली. इसने पुलिस पर फायर किया और उसी दौरान एक गोली इसके पैर पर लग गई.”

एसएसपी हेमंत कुटियाल

उत्तराखंड में UP पुलिस की धांय-धांय! महिला की मौत के बाद मुरादाबाद पुलिस ने बताई ये कहानी

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT