मुरादाबाद: नूपुर के समर्थन में पोस्ट करने वाले शख्स को मिली जान से मारने की धमकी, 3 अरेस्ट

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को कथित तौर पर जान से मार देने की धमकी देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के भायपुर गांव निवासी एक युवक ने भाजपा (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी. इसके बाद युवक को जान से मारने की धमकियां मिलीं. धमकियां मिलने के बाद युवक ने कोतवाली ठाकुरद्वारा में एफआईआर दर्ज कराई.

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

मामले में ठाकुरद्वारा के सीओ सागर जैन ने बताया, “ठाकुरद्वारा स्थित भायपुर गांव के एक युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक स्टेटस डाला था. इसपर शहबाज आलम नामक युवक के फोन के द्वारा प्रतिक्रिया दी गई. फिर जब प्रार्थी ने कॉल कर कहा कि आप मुझे ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो दोनों के बीच हॉट टॉक्स हुई. इसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध कराई गई थी. जांच के बाद हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.”

मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, ‘कन्हैया लाल की मौत के लिए नुपूर शर्मा जिम्मेदार’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT