UP में कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत, 2,779 नए मामले आए सामने

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोरोना वायरस से 2,779 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,779 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 20,44,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं संक्रमण से 15 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,318 हो गई है.

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ, वाराणसी, हरदोई, चंदौली और बलिया में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गोंडा और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,117 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 19,93,043 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 1,78, 355 नमूनों की जांच की गई है और अब तक 10 करोड़ छह लाख से ज्‍यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य में इस वक्त कारोना वायरस से संक्रमित 28,156 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP: 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT