UP News Today Live: हिंदू पक्ष में आया फैसला, ज्ञानवापी में व्यासजी के तहखाने में मिला पूजा का अधिकार
इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप बिजनौर से लेकर वाराणसी तक की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP News Today Live: उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर से लेकर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद तक क्या कुछ घट रहा है, उसके लाइव अपडेट्स आप इस ब्लॉग के माध्यम से हासिल कर सकते हैं. वहीं, यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:29 PM • 31 Jan 2024
विष्णु शंकर जैन ने बताई ये जरूरी बातें
इस मामले में फैसला आने के बाद वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "व्यास परिवार का जो तहखाना है, वहां पर जिला अदालत ने पूजा पाठ का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया है कि वहां पर उचित प्रबंध कर पूज पाठ शुरू कराई जाए. यहां पर नियमित तौर पर काशी विश्वनाथ ट्रस्ट पूजा कराएगा."
- 03:20 PM • 31 Jan 2024
ज्ञानवापी के व्यासजी के तहखाने को लेकर आया बड़ा अपडेट
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ किए जाने संबंधी आवेदन पर वाराणसी की जिला अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. बता दें कि हिंदुओं के पक्ष में यह फैसला आया है. फैसले के तहत व्यासजी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिल गया है.
- 01:42 PM • 31 Jan 2024
प्रशांत कुमार बने कार्यवाहक DGP, अखिलेश ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है. वह प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक डीजीपी होंगे. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने को लेकर राज्य कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तंज किया है. कुमार की नियुक्ति से कुछ देर पहले यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, "लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलने वाला है. जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण."
- 01:12 PM • 31 Jan 2024
राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पांच दिन में 13 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वाराणसी और उज्जैन सहित देश के तीर्थस्थलों के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बुधवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पांच दिन में 13 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
- 12:02 PM • 31 Jan 2024
यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए प्रशांत कुमार
ताजा खबर यह सामने आ रही है कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं.
- 11:37 AM • 31 Jan 2024
पैदल जा रहा युवक अचानक जमीन पर गिरा, फिर ये हुआ
लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरालाल धर्मशाला के पास बने ओवर ब्रिज के नीचे सड़क किनारे पैदल जा रहा एक युवक अचानक लड़खड़ा कर नीचे गिर गया. इसके बाद पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उसे रौंद डाला. यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- 10:14 AM • 31 Jan 2024
नोएडा में कोहरे के चलते वाहनों की हुई धीमी रफ्तार, विजिबिलिटी बहुत कम
बता दें कि बुधवार सुबह नोएडा में घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार में ब्रेक सा लगा और विजिविलिटी भी बहुत कम हुई. इसकी वजह से रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को वाहन चलाने में बड़ी मुसीबत का सामना कर पड़ रहा है.
- 09:43 AM • 31 Jan 2024
मुस्लिम पक्ष की आपत्ति यही रही है कि यहां पूजा पाठ न होने दिया जाए: चतुर्वेदी
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, "हमने याचिका दाखिल की थी कि व्यासजी के तहखाने के लिए एक जिलाधिकारी को रिसीवर बनाया जाए जिससे कोई कब्ज़ा या तोड़फोड़ न हो। 1993 से पहले जो धार्मिक क्रियाएं होती थी उन्हें फिर से बहाल हों...17 दिसंबर को जिलाधिकारी को रिसीवर बना दिया गया लेकिन पूजा शुरू नहीं की गई...कल मुस्लिम पक्ष की आपत्ति यही रही है कि यहां पूजा पाठ न होने दिया जाए...हमने कल सभी साक्ष्य अदालत के समक्ष रख दिए थे। आज इस संबंध में फैसला आएगा कि पूजा पाठ कराया जाए या नहीं..."
- 09:42 AM • 31 Jan 2024
ज्ञानवापी के तहखाना में पूजा-पाठ होगी या नहीं?
ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा-पाठ करने के अधिकार पर जिला जज आज यानी बुधवार को अपना फैसला देंगे. वाराणसी जिला अदालत में हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ करने की मांग की है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है, जिस पर बुधवार दोपहर बाद फैसला आएगा.
- 09:18 AM • 31 Jan 2024
बसपा सांसद अतुल राय को मिली अंतरिम जमानत
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने खुदकुशी से जुड़े एक मामले में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय को स्वास्थ्य कारणों से 22 मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत प्रदान की. न्यायमूर्ति एफए खान की पीठ ने राय को देश के भीतर अपना इलाज कराने का निर्देश दिया और किसी भी रैली या जनसभा में हिस्सा नहीं लेने को कहा. सांसद अतुल राय वर्ष 2019 से जेल में हैं. राय ने अपनी याचिका में कहा था कि वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.
- 08:39 AM • 31 Jan 2024
बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप बनाएगी नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट 'फिल्म सिटी' को विकसित करने का कार्य बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को सौंपा गया है. 'फिल्म सिटी' का निर्माण यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में प्रस्तावित है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT