UP News Today Live: बदायूं में महिला जज का शव मिला, अभी तक ये पता चला
इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप बिजनौर से लेकर वाराणसी तक की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP Latest News: 3 फरवरी 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:30 PM • 03 Feb 2024
बदायूं में महिला जज का शव मिला
उत्तर प्रदेश के बदायूं से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला जज का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. महिला जज का शव उनके आवास पर ही पंखे ले लटका मिला है. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. सिविल जज जूनियर डिवीजन पर तैनात महिला जज का शव मिलते ही हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल की जांच कर रही है. महिला जज के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
ये पूरा मामला बदायूं के कोतवाली सदर क्षेत्र के जज कॉलोनी से सामने आया है. बदायूं न्यायालय में सिविल जज जूनियर के पद पर तैनात ज्योत्सना राय का शव उनके सरकारी आवास पर पंखे से लटका मिला है. माना जा रहा है कि महिला जज ने कथित फांसी लगाकर अपनी जान दी है. मौके पर जिला जज, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. फिलहाल महिला जज का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. महिला जज की उम्र 27 साल थी. वह मऊ की रहने वाली थीं.
- 12:30 PM • 03 Feb 2024
जिंदा हैं पूनम पांडे, बोलीं- कैसर से नहीं गई जान
बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस पूनम पांडे के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें पूनम पांडे सामने आई हैं. पूनम पांडे ने कहा है कि वह जिंदा हैं. उन्होंने वीडियो में कहा है कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है और उससे उनकी जान नहीं गई है. बता दें कि बीते 2 फरवरी की सुबह पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई थी. खुद मॉडल के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी मौत की खबर के बारे में जानकारी दी गई थी. उसमें बताया गया था कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है. इसके बाद से पूनम की पीआर टीम और परिवार गायब हो गया था. तभी से पूनम की मौत मिस्ट्री बन गई थी. अब पूनम ने खुद आकर कहा है कि वह जिंदा हैं.
- 11:55 AM • 03 Feb 2024
लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान
बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के चेहरे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर खुद सोशल मीडिया X पर जानकारी दी है पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी." पीएम मोदी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जाना, मेरे लिए भावुक पल है. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी देश के गृह मंत्री भी रहे चुके हैं और वह देश के उप प्रधानमंत्री के पद पर भी रह चुके हैं.
- 11:20 AM • 03 Feb 2024
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आ रही यूपी, इन जिलों से गुजरेगी
उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को चंदौली से प्रवेश करेगी. इसके साथ ही यात्रा अमेठी, लखनऊ, बरेली-आगरा होते हुए ये यात्रा राजस्थान जाएगी. माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान अमेठी, लखनऊ और बरेली में भी जनसभाएं आयोजित की जाएगी. न्याय यात्रा के लिए 20 जिलों में कोऑर्डिनेटर और वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई है. ये यात्रा 11 दिनों में 20 जिलों का सफर तय करेगी. इसके बाद वह राजस्थान चली जाएगी. बता दें कि राहुल गांधी की यह यात्रा, चंदौली, बनारस ,भदोही, प्रयागराज प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद,अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस जाएगी.
- 09:28 AM • 03 Feb 2024
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को कोर्ट ने सुनाई सजा
यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने की सजा सुनाई गई है. ये सजा उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने सुनाई है. कोर्ट ने उनके ऊपर ₹1100 का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, रीता बहुगुणा जोशी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनाई है. ये मामला साल 2012 का है. इस दौरान जोशी कांग्रेस में थी और लखनऊ की बतौर कैंट विधानसभा से प्रत्याशी थी. उसी समय उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
शिकायत में ये कहा गया था कि प्रचार का समय खत्म होने के बाद भी जोशी जनसभा कर रही हैं. जैसे ही मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे तो देखा कि जोशी 50 लोगों को संबोधित कर रही हैं. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में चार्जशीट 2012 में ही दायर कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT