भोजपुरी के सुपरस्टार्स निरहुआ, खेसारी, पवन और अक्षरा ने कहां तक की है पढ़ाई, कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा?

यूपी तक

Bhojpuri Actors Qualification: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और मोनालिसा जैसे बड़े नामों की शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है. 

ADVERTISEMENT

पवन सिंह, अक्षरा सिंह
पवन सिंह, अक्षरा सिंह
social share
google news

Bhojpuri Actors Qualification: भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स अपनी शानदार एक्टिंग और गानों से दर्शकों का दिल जीतते हैं. इन सितारों की फैन फॉलोइंग ना केवल यूपी-बिहार के  लोगों के बीच बल्कि पूरे भारत में है. ऐसे में हर कोई अपने- अपने पसंदीदा सितारों के बारे में जानना चाहता है. अपने पसंदीदा सितारों की लग्जरी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ तो शायद आपको पता होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले ये एक्टर्स कितने पढ़े लिखे हैं? खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और मोनालिसा जैसे बड़े नामों की शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है. 

किसने की है सबसे ज्यादा पढ़ाई

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी मेहनत और टैलेंट से लाखों फैंस बनाए हैं. लेकिन पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया और आज वह भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक हैं.

पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह भी पढ़ाई में ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके. उन्होंने 10वीं कक्षा पास की . लेकिन इसके बाद पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग और सिंगिंग में अपना भविष्य बनाया. उनकी गायकी और देसी अंदाज ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई.  वहीं बात करें  भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता रवि किशन ने 12वीं तक पढ़ाई की है. निरहुआ ने ग्रेजुएशन पूरा किया है. 

 

 

इन अभिनेत्रियों ने की है कितनी पढ़ाई

भोजपुरी की क्वीन अक्षरा ने 12वीं के बाद ग्रेजुएशन शुरू किया. लेकिन इसे पूरा नहीं कर सकीं.  आम्रपाली ने भावन्स कॉलेज से बैचलर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है. वहीं बात करें भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा मोनालिसा की तो उन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी पढ़ाई से भी फैंस को प्रभावित किया है. उन्होंने संस्कृत में ग्रेजुएशन पूरा किया है.
 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp