Bihar Election Result VIP Seats LIVE : कभी आगे तो कभी पीछे...छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव को लेकर आ गई ये बड़ी अपडेट
Bihar Election Result VIP Seats LIVE: आज पूरे देश की निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों पर टिकी हैं. इस चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के कुछ सितारों की हार-जीत का फैसला होने वाला है. ऐसे में पवन सिंह की पत्नी ज्योति, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडेय की सीट का नतीजा जानने के लिए बनें रहें यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ.
ADVERTISEMENT

Bihar Election Result VIP Seats LIVE: बिहार के लिए 14 नवंबर की तारीख महत्वपूर्ण है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं. सत्ताधारी NDA से लेकर विपक्षी महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के कुछ सितारों की हार जीत का फैसला होने वाला है. चूंकि यूपी की लोगों को भी भोजपुरी के सितारों में दिलचस्पी है. इसे देखते हुए यूपी Tak एक स्पेशल लाइव ब्लॉग लेकर आया है, जिसमें पल-पल के ताजा अपडेट दिए जाएंगे. ये लाइव ब्लॉग काराकाट, छपरा और करगहर जैसी सीटों पर फोकस करेगा.
किस सीट पर कौन मारेगा बाजी?
काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति निर्दलीय चुनाव लड़ी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ज्योति सिंह ने डोर-टू-डोर कैंपेन पर जोर दिया. उन्होंने खासतौर पर महिला वोटर्स को टारगेट किया था. ऐसे में उन्हें महिलाओं का सिंपैथी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जन सुराज के कैंडिडेट योगेन्द्र भी इस सीट पर ज्योति सिंह को टक्कर देते नजर आएंगे. लेकिन हमारे सहयोगी बिहार Tak के एक्सिट पोल के अनुमान के मुताबिक, काराकाट सीट पर एक बार फिर से CPI-ML के कैंडिडेट अरुण सिंह ये सीट जीत सकते हैं.
बात करें खेसारी लाल यादव के छपरा सीट की तो बीजेपी स्टार प्रचारक पवन सिंह और रवि किशन के साथ उनकी जुबानी जंग से उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखा. इस सीट पर आरजेडी की ओर से खेसारी लाल यादव और बीजेपी की तरफ से छोटी सिंह के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय करगहर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार Tak के पत्रकारों के अनुमान के मुताबिक, करगहर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. रिपोर्टर्स का अनुमान है कि इस कड़े मुकाबले का फायदा अप्रत्याशित रूप से बीएसपी के उदय सिंह को मिल सकता है. रिपोर्टर्स के अनुमान के अनुसार, जन सुराज के उम्मीदवार रितेश पांडेय के चुनाव हारने की संभावना जताई गई है.
- 11:17 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट पर अनंत सिंह को जबरदस्त उछाल
Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग लगातार जारी है. इस बीच अनंत सिंह को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. मोकामा सीट पर अनंत सिंह 9665 वोट से आगे चल रहे हैं.
वहीं छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव 1627 वोट से पीछे चल रहे हैं.
मैथिली ठाकुर 4573 वोटों से आगे चल रही हैं.
- 11:07 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: खेसारी लाल यादव को बड़ा झटका?
Election Result 2025 LIVE: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 900 वोटों से पीछे हो चुके हैं. खेसारी लाल यादव को बीजेपी की छोटी कुमारी लगातार टक्कर दे रही हैं. शुरुआती रुझान में खेसारी लाल यादव आगे चल रहे थे.
- 11:05 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: करगहर सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय को लगा बड़ा झटका?
Election Result 2025 LIVE: करगहर सीट पर शुरुआती रुझान में सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय लगातार आगे चल रहे हैं. लेकिन अब उनकी टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. रितेश पांडेय खिसककर चौथे नबंर पर पहुंच गए हैं. रितेश पांडेय के सामने भाजपा और राजद दोनों की चुनौती है।
- 10:53 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: महुआ विधानसभा को लेकर जान लें ये अपडेट
Election Result 2025 LIVE: मुकेश रौशन राजद 8794 वोटों से आगे चल रहे हैं.
संजय सिंह लोजपाआर 12897 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ओवैसी की पार्टी से बच्चा राय 4569 वोटों से आगे चल रहे हैं.
तेजप्रताप यादव जेजेड 2121 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वहीं लोजपा रामविलास के संजय सिंह 4103 वोट से आगे रहे हैं.
- 10:51 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: ओसामा शहाब को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
Election Result 2025 LIVE: ओसामा शबाह 45 वोटों से पीछे हो चुके हैं.
भाई विरेंद्र 6443 वोट से आगे चल रहे हैं.
दानापुर से रीत लाल 12958 वोट से आगे चल रहे हैं.
राजद की शिवानी शुक्ला पीछे चल रही हैं.
- 10:46 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: भाजपा ने पटना कार्यालय में जश्न क्यों रोक दिया
Election Result 2025 LIVE: बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता पहले रुझान में ही जश्न मनान शुरू कर दिए थे. ऐसे में कुछ भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को अंतिम नतीजों तक जश्न न मनाने की सलाह दी है.
- 10:31 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: भाजपा ने पटना कार्यालय में जश्न क्यों रोक दिया
Election Result 2025 LIVE: बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता पहले रुझान में ही जश्न मनान शुरू कर दिए थे. ऐसे में कुछ भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को अंतिम नतीजों तक जश्न न मनाने की सलाह दी है.
- 10:12 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: ज्योति सिंह को अब तक मिले कितने वोट?
Election Result 2025 LIVE: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को अब तक सिर्फ 672 वोट मिले हैं. वहीं छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव लगातार आगे चल रहे हैं. महुआ सीट पर तेज प्रताप सिंह चौथे नंबर पर चल रहे हैं.
- 10:03 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: चिराग पासवान को लेकर आई ये बड़ी खबर
Election Result 2025 LIVE: चिराग पासवान की पार्टी 15 सीटों पर लीड कर रहे हैं. कांग्रेस 10 सीटों पर लीड़ बना रही है.वहीं मैथली ठाकुर 1826 वोटों से आगे चल रही हैं.
- 09:59 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: भाई विरेंद्र को लेकर बड़ा अपडेट
Election Result 2025 LIVE: शुरुआती रुझान में मनेर सीट से भाई विरेंद्र 3776 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कुटुम्बा विधानसभा कांग्रेस के राजेश राम लगातार पीछे चल रहे हैं.
सीकटी से 1742 वोटों से VIP हरि नारायण प्रमाणिक आगे चल रहे हैं.
सरायरंजन से नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी 825 वोट से आगे चल रहे हैं.
- 09:56 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: छपरा सीट पर खेसारी ने फिर किया छोटी कुमारी को पीछे
Election Result 2025 LIVE: छपरा सीट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस सीट पर एक बार फिर से खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की छोटी कुमारी पीछे हो गई हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव की फैंस काफी उत्साहित हैं.
- 09:46 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: छपरा सीट से पीछे हुए खेसारी लाल यादव
Election Result 2025 LIVE: छपरा विधानसभा में भाजपा की छोटी कुमारी 1000 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव पीछे हो गए हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव सुबह से लीड कर रहे थे.
- 09:43 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट पर अनंत सिंह की लीड घटी
Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट पर अनंत सिंह की लीड घटती नजर आ रही है. अनंत सिंह फिलहाल 1855 वोट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि अभी तक अनंत सिंह 4524 वोटों से आगे चल थे. सासाराम विधानसभा क्षेत्र से RJD प्रत्याशी सत्येंद्र शाह आगे चल रहे हैं. वहीं 1807 वोट से कटिहार से तार किशोर आगे चल रहे हैं. जमुई से श्रेयसी सिंह 2539 वोट से आगे चल रही हैं.
- 09:35 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा से अनंत सिंह बड़े मार्जिन से आगे
Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट पर अनंत सिंह 4524 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी की बीना देवी 1808 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं जेएसपी के प्रियदर्शी पीयूष 262 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- 09:32 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की पत्नी में कौन आगे कौन पीछे
Election Result 2025 LIVE: शुरूआती रुझान में आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यदाव लगातार आगे बने हुए हैं. काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पीछे चल रही हैं. वहीं करगहर सीट से रितेश पांडेय भी आगे चल रहे हैं.
- 09:23 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: जिस सीट पर अखिलेश यादव और योगी ने किया प्रचार वहां क्या हो रहा?
Election Result 2025 LIVE: खेसारी और ओसामा सहाब चल रहे आगे चल रहे हैं.
छपरा सीट से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं. रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब आगे चल रहे हैं. इन दोनों सीटों पर अखिलेश यादव ने प्रचार किया था. वहीं एनडीए के स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी महज दस दिनों में ही बिहार के 43 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया, जिसमें 30 जनसभाएं और एक रोड शो शामिल था. 16 अक्टूबर से रैलियों की शुरुआत करने वाले योगी हर सभा में बड़ी भीड़ जुटाने में सफल रहे और बिहार चुनावी रणभूमि में दूसरे सभी मुख्यमंत्रियों पर भारी पड़ते नजर आए.
- 09:20 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: अनंत सिंह 2700 से अधिक वोटों से आगे
Election Result 2025 LIVE: शुरूआती रूझान में मोकामा सीट पर अनंत सिंह 2716 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीना देवी पीछे चल रही हैं.
पटना के दीघा से संजीव चौरसिया बीजेपी से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी से संजय सरावगी 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
1350 वोट से दानापुर से रीतलाल आगे चल रहे हैं.
1398 कुचायकोट से बाहूबली अमरेंद्र पांडे आगे चल रहे हैं.
- 09:13 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: चिराग पासवान की पार्टी का हाल?
Election Result 2025 LIVE: बख्तियारपुर बोधगया में चिराग पासवान की पार्टी आगे चल रही है. लालगंज से राजद की शिवानी शुक्ला आगे चल रही हैं. रघुनाथपुर से ओसामा आगे चल रहे हैं. बता दें कि रघुनाथपुर सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ओसामा के लिए चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला था.
- 09:09 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: शेखपुरा विधानसभा में जदयू 1267 वोट से आगे
Election Result 2025 LIVE: तरारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सह विधायक विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं.
राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
वैशाली से जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल आगे चल रहे हैं.
हाजीपुर से बीजेपी के अवधेश सिंह आगे चल रहे हैं.
- 09:01 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट पर कौन आगे
Election Result 2025 LIVE: मोकामा सीट पर अनंत सिंह लगातार आगे चल रहे हैं. अनंत सिंह ने बीना देवी को पीछे कर दिया है. बता दें कि अभी पहले राउंड की वोटिंग चल रही है. अनंत सिंह की वजह से हर किसी की नजर इस सीट पर बनी हुई है. वहीं अनंत सिंह के समर्थकों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

