
यूं तो गोंडा से सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गोंडा से लेकर लखनऊ-गाजियाबाद तक में संपत्ति फैली है. लेकिन लखनऊ में जिस कोठी को लेकर महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाए कि यह कोठी 'शोषण का अड्डा है', वह लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुरी कॉलोनी में स्थित है.
गोंडा से सांसद बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह की कोठी का पता 139 लक्ष्मणपुरी है. इस कोठी पर बृजभूषण शरण सिंह से लेकर उनके विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह का तक आना-जाना रहा है.
परिवार के तमाम अन्य लोग भी आते-जाते रहे. बीते 30 सालों से कोठी की रखवाली कर रहे सुग्रीव सिंह बताते हैं कि सांसद जी और विधायक भैया तो आते रहते हैं. कई बार गोंडा से कुछ और लोग भी आकर रुकते हैं.
कोठी में खिलाड़ियों के रुकने के सवाल पर सुग्रीव साफ कहते हैं कि कभी-कभी पुरुष खिलाड़ी जरूर खाना खाने रुकने के लिए आते हैं लेकिन 30 सालों में ना दिन में ना रात में कभी कोई महिला आकर नहीं रुकी है. महिला खिलाड़ी यहां कभी नहीं आई है.
बता दें कि दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर बैठीं पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि महिला पहलवानों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है.
उन्होंने दावा किया था, 'लखनऊ में उनका (बृजभूषण शरण सिंह) घर है, जिसके चलते वो वहां कैंप लगवाते हैं. जिससे लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सके.' महिला खिलाड़ी विनेश ने यह भी दावा किया था कि बंद कमरे में महिला पहलवानों का शोषण होता है.