लेटेस्ट न्यूज़

Varanasi Tak: गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच बगैर लाइव जैकेट बोटिंग दे रही दुर्घटना को न्योता

रोशन जायसवाल

Varanasi news: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़…

ADVERTISEMENT

Varanasi news: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़…

social share
google news

Varanasi news: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ का तेज बहाव अभी भी गंगा में कायम है, लेकिन इसके बावजूद नाव पर कहीं ओवरलोडिंग तो कहीं बगैर लाइव जैकेट के सैलानी सफर करते दिख जा रहे हैं. खतरे से अंजान यात्रियों को चेताने की जिम्मेदारी स्थानीय नाविकों की है, लेकिन कड़ाई होती भी है तो कुछ दिन ही दिखती है और फिर सब कुछ पुराने ढर्रे पर चलने लगता है.

Varanasi Tak: जलभराव के पानी में धान की रोपाई कर स्थानीय लोगों ने किया विरोध

इस लापरवाही के बारे में वाराणसी के राजघाट गंगा किनारे के जब नाविकों से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी ही दिक्कत से रूबरू कराया. नाविकों का कहना है कि नाव पर सवारी करने वालों यात्रियों को बार-बार लाइव जैकेट को लेकर चेताया जाता है. वे लाइव जैकेट पहनना ही नहीं चाहते है. सभी नाव पर पर्याप्त संख्या में लाइव जैकेट है, लेकिन कई यात्री ऐसे होते हैं कि वे उनकी बात मानने तक को तैयार नहीं होते हैं. अगर जल पुलिस या प्रशासन कहता है कि ऐसे यात्रियों को नौका सवारी न कराए तो जल पुलिस या प्रशासन ही हमारी रोजी-रोटी की व्यवस्था कर दे.

नाविकों ने यह भी बताया कि पहले जल पुलिस की ओर से उन्हे नाव पर इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षा के उपकरण मिला करते थे. अब उन्हें सारा कुछ खुद ही इंतजाम करना पड़ता है और जहां तक ओवरलोडिंग की बात है तो नगर-निगम को चाहिए कि नाव पर निर्धारित संख्या तय कर कड़ाई से पालन कराए.

Varanasi Tak: वाराणसी में फिर से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, घाटों का आपसी संपर्क टूटा

    follow whatsapp