अपनी ही आंखों के सामने पत्नी की हत्या होते क्यों देखता रहा पति?
Why did the husband keep watching his wife being murdered in front of his own eyes
ADVERTISEMENT
Why did the husband keep watching his wife being murdered in front of his own eyes
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार देर रात एक महिला की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. ये घटना उस समय हुई, जब महिला अपने घर चारपाई पर सो रही थी. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस समय महिला की हत्या हो रही थी, उस समय महिला का पति अपनी पत्नी की हत्या होते हुए देख रहा था. मगर वह खुद को बचाने के लिए छिपा रहा..