सीएम योगी ने अचानक क्यों हाथ में थाम ली बंदूक?
Why did CM Yogi suddenly hold a gun in his hand
ADVERTISEMENT
Why did CM Yogi suddenly hold a gun in his hand
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ‘Know Your Army Festival-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी टैंक पर सवार नजर आए. उनके हाथों में अत्याधुनिक हथियार भी दिखाई दिए. साथ ही साथ उन्होंने मिसाइल और हेलिकॉप्टर आदि का निरीक्षण भी किया.