Asad Encounter: लो भईया, असद और गुलाम की डेडबॉडी के लिए तो पूरा का पूरा फोर्स ही लगा दिया ?
Asad Encounter: लो भईया, असद और गुलाम की डेडबॉडी के लिए तो पूरा का पूरा फोर्स ही लगा दिया ?
ADVERTISEMENT
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मो. गुलाम के एनकाउंटर के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. ये काफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम की डेड बॉडी को लेकर जब देर रात निकला तो भीड़ जमा हो गई. दोनों के शव की सुरक्षा में पूरी की पूरी फोर्स उतारी गई. करीब 37 घंटे बाद यानी शुक्रवार देर रात 1:30 बजे दोनों के शव अलग-अलग एंबुलेंस में झांसी से प्रयागराज के लिए रवाना किए गए और इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा.