अंजू लौटी तो बीमार पिता ने बेटी के लिए कह दिए ऐसे शब्द
When Anju returned, the sick father said such words for his daughter
ADVERTISEMENT
When Anju returned, the sick father said such words for his daughter
अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्यार के लिए सरहद पार कर भारत से पाकिस्तान चली गई थी. पिछले कई महीने पाकिस्तान में गुजारने के बाद वो अब वापस भारत आ चुकी है.. लेकिन अंजू के वापस आने की खबर से अंजू के पिता खासे नाराज नजर आ रहे हैं. जैसे ही उनके सामने अंजू का नाम लिया गया वो भड़क गए.. उनका कहना है कि मेरे लिए तो वो उसी दिन मर गई थी जिस दिन पाकिस्तान गई थी, कोई काला मुंह करा कर वापस आ जाए इस गलती की कोई माफी हमारे पास नहीं है.