जाट समाज को लेकर जयंत चौधरी ने भरी सभा में ये क्या कह दिया?
What did Jayant Chaudhary say in the public meeting regarding Jat community
ADVERTISEMENT
बीते दिनों देश की संसद में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं थी. 141 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उसी दिन एक और वाकया सदन के परिसर में हुआ जिसपर जमकर बवाल है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री की.. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल हुआ. जाट समाज में इस हरकत के बाद काफी गुस्सा भी देखा गया. लेकिन रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से जब इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अलग ही जवाब दे दिया