Viral Video : ‘मुर्गा’ बनाने वाले SDM साहब की लग गई क्लास, लापरवाही के चक्कर में निपट गए?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र के एसडीम ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दिखाई दे रहा है कि बरेली की मीरगंज तहसील के एसडीएम ऑफिस में एक पीड़ित मुर्गा बना हुआ है

social share
google news

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र के एसडीम ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दिखाई दे रहा है कि बरेली की मीरगंज तहसील के एसडीएम ऑफिस में एक पीड़ित मुर्गा बना हुआ है और अपनी बात कह रहा है.. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोग शमशाम भूमि संबंधित मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। लेकिन आरोप है कि एसडीएम साहब ने गांव के एक व्यक्ति को मुर्गा बना दिया और प्रार्थना पत्र भी फेक दिया.. जिस व्यक्ति को एसडीएम साहब द्वारा मुर्गा बनाने की बात सामने आई.. उन्होने यूपी तक को पूरा मामला बताया.

A video of the SDM office of Meerganj area police station of Bareilly district of Uttar Pradesh went viral on social media, in which it is seen that in the SDM office of Meerganj tehsil of Bareilly, a victim is dressed as a cock and is speaking.. This video. It is being told that some people of the village reached the SDM office with the demand related to Shamsham land, which is going viral very fast on social media. But the allegation is that SDM Saheb turned a person of the village into a cock and also threw away the application form

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT