Viral News: पहले पूछा- ‘बृजभूषण के इलाके से हो क्या?’ उसके बाद जान ले ली!
Viral News: पहले पूछा- ‘बृजभूषण के इलाके से हो क्या?’ उसके बाद जान ले ली!
ADVERTISEMENT
Viral News: पहले पूछा- ‘बृजभूषण के इलाके से हो क्या?’ उसके बाद जान ले ली!
ADVERTISEMENT
Viral News: गोंडा जिले के कैसरगंज के कटरा बाजार का रहने वाला 35 साल का बलवंत सिंह बिहार के आरा जिले के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर काम करने पहुंचा था। सोचा दो पैसे कमा कर अपने बुजर्ग मां- बाप और परिवार को पालन पोषण करेगा। लेकिन उसे क्या पाता था जहां वो जा रहा है वहां नफरतों का बाजार इतना गर्म है कि लोग किसी की हत्या करने से भी नहीं हिचकते। मृतक बलवंत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को बस इस बात के लिए पीट पीट कर मार दिया गया क्यूंकि वो सांसद बृजभूषण सिंह के इलाके कैसरगंज का रहने वाला था.
उन्होंने ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि वहां काम करने वाले हरियाणा के कर्मचारियों से उसका अक्सर बृजभूषण सिंह को लेकर बहस होता था. जिस वजह से वे लोग मौके की तलाश में थे और मौका मिलते ही उन्होंने उनके बेटे को जबरदस्त पीटाई की और जब उसकी हालत खराब हो गई तो उसे ट्रैन में बिठा कर घर भेज दिया, जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी. इस बात की जानकारी किसी ने रेलवे को दी जिसके बाद उसे मनकापुर जंक्शन पर उतारा गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)
ADVERTISEMENT