वाराणसी: फिल्म आदिपुरुष का विरोध हुआ तेज, काशी में लोगों ने जलाया कलाकारों का पुतला

ब्रिजेश कुमार

ADVERTISEMENT

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही ये फिल्म विवादों में घिर गयी…

social share
google news

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही ये फिल्म विवादों में घिर गयी है. टीजर के रिलीज होने के बाद से ही इसकी काफी आलोचना की जा रही है, वहीं अब इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. विजयादश्मी के मौके पर वाराणसी के सड़कों पर इस फिल्म के विरोध देखने को मिला.

ADVERTISEMENT

वाराणसी में आदिपुरुष मूवी को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने इस फिल्म में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकारों के पुतले को विरोध स्वरूप जलाया. वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहासकार प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने भी इसकी कड़ी निंदा की.

प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने सनातन धर्म से जुड़े लोगों से अपील किया के इस तरह के लोगो के खिलाफ लामबंद हो कर हिंदुस्तान के हर थाने में मुकदमा कराने का काम करें. फिल्म के टिजर से ये समझ आता है की बॉलीवुड वाले जानबूझ कर सनातन धर्म को हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रहे है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का चित्रण जिस तरह से इन्होंने किया है इसपर घोर आपत्ति देश के सभी लोगों को है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि रामायण के किरदारों पर आधारित प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्‍म आदिपुरु का रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. फिल्‍म के टीजर में भगवान राम, लक्ष्‍मण और रावण जैसे किरदारों के फिल्‍मांकन के तरीके पर कई लोगों ने एतराज जताया है.

कानपुर: ट्रैक्टर हादसे में 26 की मौत के बाद सामने आई वजह, ड्राइवर ने खुद बताई ये गलती

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT