उत्तर और दक्षिण का होगा ‘काशी-तमिल संगमम’ में मिलन, 19 नवंबर को पीएम करेंगे शुभारंभ
19 नवंबर से 16 दिसंबर का वह वक्त रहेगा जब पूरा का पूरा तमिलनाडु काशी में उतरा नजर आएगा और एक माह तक इस उत्तर…
ADVERTISEMENT
19 नवंबर से 16 दिसंबर का वह वक्त रहेगा जब पूरा का पूरा तमिलनाडु काशी में उतरा नजर आएगा और एक माह तक इस उत्तर और दक्षिण के मिलन के दौरान सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सामजिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान होगा. माह पर्यंत चलने वाला ‘काशी-तमिल संगमम’ कार्यक्रम बीएचयू के एमपी थियेटर ग्राउंड में होगा. जिसका शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों 19 नवंबर से होगा.