Varanasi Tak: मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के CCU में की जमकर मारपीट-तोड़फोड़

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

वाराणसी के एक निजी अस्पताल के सीसीयू वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने पूरे वार्ड में जमकर तांडव किया. इस…

social share
google news

वाराणसी के एक निजी अस्पताल के सीसीयू वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने पूरे वार्ड में जमकर तांडव किया. इस दौरान न केवल अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ के किया गया, बल्कि वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों और उनके परिजनों का भी ख्याल नहीं किया गया.

ADVERTISEMENT

यह सारा वाक्या CCU वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में हुई इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत संबंधित थाने पर कर दी है.

मरीज की मौत के बाद परिजन किस तरह से अपना आपा खो बैठते हैं, इसकी जीती जागती मिसाल कल देर रात को वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के विकारी पुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पहले से ही गंभीर हालत में भर्ती मरीज सौरभ चंद्र मिश्रा की जैसे ही हालत बिगड़ी और डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित किया है, वैसे ही वहां मौजूद परिजनों के सब्र का बांध टूट गया. फिर उसके बाद उन्होंने न केवल वार्ड में मौजूद डॉक्टर बल्कि अस्पताल कर्मी को भी जमकर मारा-पीटा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा वहां जमकर तोड़फोड़ भी कर दी. गुस्साए परिजन यहां तक भूल चुके थे कि वार्ड में अन्य गंभीर मरीज भी भर्ती हैं. लगभग 2 मिनट तक यह तांडव चलता रहा और बड़ी मुश्किल से ही डॉक्टर और कर्मचारी खुद को बचा पा रहे थे. इतना ही नहीं मृतक को परिजन अपने साथ बगैर पंचनामा या पोस्टमार्टम के ही अस्पताल से लेकर चलते बने.

इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पूरे मामले की लिखित शिकायत संबंधित चितईपुर थाने में कर दी है और पुलिस अपनी तरफ से जांच में जुट गई है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

ADVERTISEMENT

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में मुस्‍ल‍िम पक्ष के वक्‍त मांगने पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT