15 % लोग निकले कोरोना टीके के प्रति हेसिटेंट, खतरे का संकेत, 17 वैज्ञानिकों ने किया दावा

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

आपको जानकर हैरानी होगी कि वाराणसी (Varanasi News) और आसपास के जिलों के 15 प्रतिशत तक लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं यानी हेसिटेंट…

social share
google news

आपको जानकर हैरानी होगी कि वाराणसी (Varanasi News) और आसपास के जिलों के 15 प्रतिशत तक लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं यानी हेसिटेंट हैं. इसका दावा किसी और ने नहीं, बल्कि BHU सहित भारत के चार यूनिवर्सिटी के 17 वैज्ञानिकों ने हाल ही में किए एक अध्ययन में किया है. इस अध्ययन से पता चला है कि वाराणसी और आसपास के जिलों की 15% आबादी वैक्सीन हेसिटेंट हैं.

ADVERTISEMENT

17 वैज्ञानिकों के दल में शामिल काशी हिंदू विवि के जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन अभियान की शुरुआत के साथ ही, भारत ने 2021 के अंत तक अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था. हालांकि, यह लक्ष्य पूरा नहीं हुआ.

उन्होंने आगे बताया कि इसी कारण का पता लगाने के लिए  भारत के चार विश्वविद्यालयों के 17 वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में एक व्यापक अध्ययन किया गया. इस अध्ययन से पता चला है कि वाराणसी और आसपास के जिलों की 15% आबादी वैक्सीन हेसिटेंट हैं. इस मल्टी डीसीप्लैनरी शोध टीम में मानवविज्ञानी, आनुवंशिकीविद्, डॉक्टर और सामाजिक वैज्ञानिक शामिल थे.

प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि इस शोध कार्य में विभिन्न सामाजिक आर्थिक स्तरों के शहरी और ग्रामीण लोगों का सर्वेक्षण किया गया. टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं से भी डेटा एकत्र किया और विभिन्न सांख्यिकीय मॉडलों के साथ उसका विश्लेषण किया. यह अध्ययन इस सप्ताह “फ्रंटियर्स ऑफ पब्लिक हेल्थ” जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

उन्होंने आगे बताया कि पिछले अध्ययन में देखा गया था कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर मुख्य रूप से अल्फा और डेल्टा वेरिएंट द्वारा संचालित थी, लेकिन जनमानस में इस विनाशकारी लहर के दौरान सामान्य आबादी के व्यवहार का अध्ययन नहीं किया गया था. इस प्रकार, हमारी टीम ने इस अध्ययन में हजारों लोगों का वैक्सीन के प्रति व्यवहार का वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग बीएचयू के प्रमुख प्रोफेसर वीएन मिश्रा ने बताया, ”एक समाज में वैक्सीन हेसिटेन्सी की उपस्थिति खतरनाक है. इसलिए, टीके की हेसिटेन्सी की प्रकृति और इसके कारकों को समझने के लिए, हमारे समूह ने विभिन्न प्रश्नों का उपयोग करते हुए वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वेक्षण किया.”

उन्होंने आगे बताया, “इस सर्वेक्षण में आश्चर्यजनक था कि भारत में सबसे घातक दूसरी लहर के दौरान, 75% से अधिक लोगों ने या तो कोविड को गंभीरता से नहीं लिया या फर्जी खबरों पर भरोसा किया.”

बीएचयू के वरिष्ठ मनोविज्ञान प्रोफेसर प्रोफेसर राकेश पांडे जिन्होंने इस सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ने बताया, “इस प्रमुख अध्ययन में हमने वैक्सीन हेसिटेन्सी और सामाजिक आर्थिक स्थिति के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध देखा. उच्च आय और सामाजिक अस्तर वाले लोग कम आय और सामाजिक स्थिति वाले लोगों की तुलना में कम हेसिटेन्ट हैं.”

ADVERTISEMENT

वैज्ञानिको ने इस अध्ययन के द्वारा यह चेतावनी दी है कि जिन लोगों को न तो टीका लगाया गया है और न ही कभी संक्रमित किया गया है, वे वायरस फैलाने और नए प्रकार के वैरिएंट बनाने का माध्यम बन सकते हैं, जो वैक्सीन रोधी वैरिएंट की सम्भावना को बढ़ा देगा.

टीम ने उम्मीद जताई है कि इस व्यापक सर्वेक्षण से सरकार को उत्तर भारत में कोविड-19 के लिए अपनी टीकाकरण नीतियों को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

वाराणसी: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस को जनमानस से जोड़ने के लिए एक मंच पर जुटे ये दिग्गज

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT