अपर्णा यादव की BJP में एंट्री पर फिर बोलीं संघमित्रा, कहा- PM मोदी मुझे बेटी मानते हैं
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ एसपी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ एसपी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य…
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ एसपी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य ने एक बार फिर अपर्णा यादव के बीजेपी में आने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बदायूं सांसद ने कहा है,
“मैंने बीजेपी को निशाना नहीं बनाया (फेसबुक पोस्ट में), मैंने उन लोगों को निशाना बनाया जो लगातार सलाह देते हैं. एक बेटी को निशाना बनाया जाता है, अगर उसके पिता दूसरी पार्टी (एसपी) में शामिल हो जाते हैं, तो बहू (अपर्णा यादव) का स्वागत क्यों करते हैं?”
संघमित्रा मौर्य
संघमित्रा ने आगे कहा, “बीजेपी भेदभाव नहीं करती है. हमें ‘बहनजी’ और ‘बेटी’ कहा जाता है. पीएम (नरेंद्र मोदी) मुझे बेटी समझते हैं. मैं एक बेटी के रूप में अपने पिता के साथ जबकि एक राजनेता के रूप में अपनी पार्टी के साथ खड़ी रहूंगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हाल ही में संघमित्रा ने लिखी थी फेसबुक पर एक पोस्ट
बुधवार को संघमित्रा मौर्य ने फेसबुक पोस्ट में कहा था, “संस्कार. शब्द अच्छा है, लेकिन संस्कार है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत. क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (बिष्ट) अगड़े वर्ग से है. क्या बहन-बेटी की भी जाति और धर्म होता है? अगड़ा बीजेपी में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट बीजेपी को करेगा या नहीं इसपे सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नहीं जाता, लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पे सवाल खड़े हो रहे ऐसा क्यों?”
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी जॉइन की है.
BJP में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंचीं अपर्णा यादव, लिया मुलायम सिंह का आशीर्वाद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT