BJP में शामिल हुए मुलायम के साढ़ू, अखिलेश पर लगाया आरोप- ‘मुलायम को बंधक बनाया’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने गुरुवार को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने गुरुवार को…
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन कर ली. बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रमोद गुप्ता ने एसपी चीफ अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
यूपी तक से बातचीत में प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाया,
“अखिलेश से आज सारे लोग नाराज हैं. 20 एसपी के विधायक आज बीजेपी जॉइन कर लें. अखिलेश ने चाटुकारों को अपने पास बैठा लिया है.”
प्रमोद गुप्ता
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा, “किसी को मुलायम सिंह यादव से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, उन्हें एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बंधक बनाकर रखा है. मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह को पार्टी में परेशान किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता इससे बहुत दुखी हैं. जो लोग मुलायम सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे, उन्हें पार्टी में महत्व दिया जा रहा है. ऐसी परिस्थितियों में समाजवादी विचारधारा कहां जाएगी.’
प्रमोद गुप्ता ने आगे कहा, “हमारा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. पार्टी अगर लड़ाती है तो तो जंग जबरदस्त होगी.” इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि प्रमोद गुप्ता 2012 में औरैया के बिधूना विधानसभा सीट से विधायक बने थे. वहीं, प्रमोद यादव के भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने से एक दिन पहले (गुरुवार) एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
BJP में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंचीं अपर्णा यादव, लिया मुलायम सिंह का आशीर्वाद
ADVERTISEMENT