यूपी चुनाव: क्या BJP ने फंसा दी आजम खान की सीट? जानें रामपुर का सियासी हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान सपन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान सपन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, हम आपको प्रदेश के विधानसभा सीटों का सियासी हाल बता रहे हैं.

ADVERTISEMENT

इसी क्रम में आज हम आपको रामपुर विधानसभा सीट का सियासी हाल बताने जा रहे हैं. इस सीट को दूसरे चरण के हॉट सीटों में से एक माना जा रहा है. यहां से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान चुनाव लड़ रहे हैं. सत्ताधरी बीजेपी ने उन्हें यहां से हराने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है.

आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 9 बार से विधायक हैं. पहली बार वह जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. आजम के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले आकाश सक्सेना को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस के टिकट पर रामपुर के नवाब खानदान से नावब मियां मैदान में हैं.

रामपुर विधानसभा सीट की बात करें, तो यहां 58% मुस्लिम और 42% हिंदू वोटर्स हैं. मुस्लिमों में अंसारी समुदाय की संख्या अच्छी-खासी बताई जाती है.

कहा जाता है कि यहां आजम खान का मुस्लिमों पर पकड़ है. वहीं, हिंदुओं में सक्सेना का प्रभाव अच्छा बताया जा रहा है. ऐसे में यहां की सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस सीट से किसके हाथ जीत की बाजी लगती है. बता दें कि दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को यहां पर वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

UP चुनाव: बदायूं की इस विधानसभा सीट पर कभी नहीं जीती बीजेपी, क्या इस बार मिलेगी जीत?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT