मोदी-योगी, प्रियंका, सबके ‘रंग में भंग’ डाल रहे अखिलेश, बिग इवेंट के दिन कर रहे ये काम

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

बात जब राजनीति की हो तो छल, कल, बल, तीनों ही आजमाएं जाते हैं. खासकर उत्तर प्रदेश की सियासत की बात हो तब तो पार्टियां…

social share
google news

बात जब राजनीति की हो तो छल, कल, बल, तीनों ही आजमाएं जाते हैं. खासकर उत्तर प्रदेश की सियासत की बात हो तब तो पार्टियां और उनके नेता अपने विरोधी को परास्त करने की सारी कलाओं का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं. फिलहाल कुछ ऐसा ही काम अखिलेश यादव करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

जानें, कैसे अखिलेश दूसरे दलों को मीडिया का पूरा स्पेस लेने नहीं दे रहे

यूपी के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी, CM योगी या कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जिस दिन कुछ बड़ा करते हैं ठीक उसी दिन अखिलेश भी कुछ न कुछ बड़ा प्लान कर लेते हैं. उदाहरण के लिए जिस दिन कुशीनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, ठीक उसी दिन ओमप्रकाश राजभर से अखिलेश ने गठबंधन का ऐलान कर दिया.

जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी बरेली में कार्यक्रम कर रहे थे उस दिन अखिलेश यादव ने लखनऊ में साइकिल रैली निकाल दी. ऐसा ही कुछ सोमवार यानी 25 अक्टूबर को हुआ. जब प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर और वाराणसी में पूर्वांचल सेंट्रिक और राष्ट्रीय महत्व के भी बड़े ऐलान कर रहे थे, तो उसी समय अखिलेश यादव अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSP के के दो बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करा रहे थे. सोमवार को लालजी वर्मा और राम अचल राजभर अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दिए.

अखिलेश ने ऐसा ही कुछ प्रियंका गांधी के लिए भी किया. प्रियंका गांधी ने जब बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लखनऊ में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया, तो उस दिन पश्चिम में कांग्रेस के बड़े जाट नेता हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसी तरह बीजेपी के नए केंद्रीय मंत्रियों ने जिस दिन से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की थी उसी दिन से अखिलेश यादव की तरफ से महान दल के केशव देव मौर्य और संजय चौहान ने भी अपनी यात्रा शुरू की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब इतने सारे मामले महज इत्तेफाक तो नहीं हो सकते. अखिलेश के इस नए चुनावी पैंतरे को विस्तार से ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT