Meerut News: चोरी की बाद ‘सॉकी’ लिखने वाले चोर पकड़ में आए.. यहां से सीखा ये खेल!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Meerut News: चोरी की बाद ‘सॉकी’ लिखने वाले चोर पकड़ में आए.. यहां से सीखा ये खेल!

social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ज्वेलरी दुकानों में सुरंग खोदकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. यह गैंग चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर सॉरी का मैसेज लिख पर्ची छोड़ जाता था. इस गैंग के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मेरठ में लगभग 4 ऐसी घटनाएं हुईं, जिसमें चोरों ने सुरंग खोदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया या प्रयास किया. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने यूट्यूब से सुरंग खोदना सीखा और उसके बाद यह बुलंदशहर से आकर मेरठ किराए के मकान में रहने लगे और सर्राफा कारोबारियों के यहां सुरंग खोदकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे. मेरठ पुलिस ने इस गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम यामीन , शबीर और अमित उर्फ डैनी है. यह तीनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मेरठ में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही थीं, जहां पर सुरंग बनाकर सर्राफ कारोबारियों के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया या प्रयास किया गया. 27 मार्च को मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र इलाके में एक अंबिका ज्वेलर्स पर भी सुरंग बनाकर नाले के रास्ते चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें लगभग 15 लाख रुपये का माल और सीसीटीवी डीवीआर चोर लेकर फरार हो गए थे. चोरों ने यहां एक सॉरी लिख कर पर्ची भी छोड़ी थी.

ADVERTISEMENT

In Uttar Pradesh’s Meerut district, the police have exposed the gang which carried out the theft by digging tunnels in the jewelry shops. After committing the theft, this gang used to leave slips at the spot with a message of apology. Police have arrested 3 people from this gang. There were about 4 such incidents in Meerut, in which the thieves committed or attempted theft by digging a tunnel. Police say that these people learned to dig tunnels from YouTube and after that, they came from Bulandshahr and started living in Meerut rented houses and started carrying out incidents of theft by digging tunnels at bullion traders. Meerut police have arrested 3 people from this gang whose names are Yameen, Shabir, and Amit alias, Danny. All three are residents of Bulandshahr. In fact, for the last few months, such incidents were continuously coming to the fore in Meerut, where the theft incident was carried out or attempted at bullion traders by making a tunnel. On March 27, an incident of theft was carried out through a drain by making a tunnel at Ambika Jewelers in the Nauchandi police station area of ​​Meerut. In which the thieves fled away with goods worth Rs 15 lakh and CCTV DVR. The thieves had also left a slip here with a note written on it.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT