Viral News : सावधान हो जाएं! ये तेल है जानलेवा..बनकर आया काल और लील गया जिंदगी..
Viral News : सावधान हो जाएं! ये तेल है जानलेवा..बनकर आया काल और लील गया जिंदगी..
ADVERTISEMENT
Viral News : सावधान हो जाएं! ये तेल है जानलेवा..बनकर आया काल और लील गया जिंदगी..
ADVERTISEMENT
मामला है मिर्जापुर का जहां पर एक परिवार को एक महीने पहले हुई शादी में यूज किये हुए तेल से खाना बनाना भारी पड़ गया. एक महीने पहले जहां शादी की खुशियों थीं अब उस गांव में मातम पसरा है.
बता दें कि 21 मई को धर्मेंद्र शुक्ला के घर में शादी हुई थी. दावा किया जा रहा है कि शादी में इस्तेमाल के बाद जला हुआ रिफाइन तेल को घर वालो ने रख लिया था। ताकी बाद में इसका दुबारा इस्तेमाल किया जा सके । मंगलवार 13 जून को दुबारा इस जले हुए रिफाइन तेल का इस्तेमाल कर घर में पूड़ी और कटहल की सब्जी बनाई गई उसको खाने के बाद अचानक पेट मे दर्द हुआ और 6 लोगों की तबीयत खराब हो गई। हालत बिगडी तो सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद हालात गंभीर होने पर प्रयागराज जनपद के पास रानी अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन तमाम ईलाज के दौरान धर्मेंद्र शुक्ला कि मौत हो गयी। वहीं तीन लोगों का ईलाज अस्पताल में अभी भी जारी है..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT